
Kuch To Hai Tere Mere Darmiyaan (MP3-Download)
Ungekürzte Lesung. 16 Min.
Sprecher: Sinha, Mohit; Raheja, Nishka
PAYBACK Punkte
1 °P sammeln!
किस्मत हर प्यार करने वाले को दूसरा मौका नहीं देती है. लेकिन कभी बेस्ट फ्रेन्ड रहे साक्षी और देव को किस्मत एक बार एक दूसरे के सामने ला खड़ा करती है. वे दोनों college reunion में आठ साल बाद मिलते हैं. साक्षी देव के प्यार को सालों पहले ठुकरा चुकी ...
किस्मत हर प्यार करने वाले को दूसरा मौका नहीं देती है. लेकिन कभी बेस्ट फ्रेन्ड रहे साक्षी और देव को किस्मत एक बार एक दूसरे के सामने ला खड़ा करती है. वे दोनों college reunion में आठ साल बाद मिलते हैं. साक्षी देव के प्यार को सालों पहले ठुकरा चुकी है. वहीं देव आज भी उसी मोड़ पर ठहरा हुआ है. क्या college reunion उनके बीच की दूरी को खत्म कर पायेगा? क्या साक्षी देव के प्यार को समझ पायेगी?
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.